गुलर की जगह स्पेशल ट्रेन, ना तो वेटिंग टिकट मान्य होगा ना ही चेन पुलिंग होगी, दिल्ली, मुंबई सहित 6 शहरों के लिए नहीं चलेंगी ट्रेनें

 रेलवे ने लॉक डाउन के खुलने की संभावना को लेकर तैयारियां करना शुरु कर दिया है। रेलवे बोर्ड रोजाना जोनल और मंडल रेलवे के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विचार-विमर्श कर रहा है। 
इस मामले को लेकर बोर्ड द्वारा सभी रेल जोनल रेलवे के जीएम, पीएचओडी और डीआरएम के साथ वीसी पर बैठक की गई। जिसमें लॉक डाउन खुलने के बाद कोरोना पॉजिटिव केस के आधार पर देश को रेड, येलो और ग्रीन जोन में बांटने पर चर्चा हुई। रेड जोन में आने वाले शहरों में ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। वहीं येलो में सीमित ट्रेन चलाई जाएंगी और ग्रीन जोन में सभी ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेगुलर ट्रेनों के स्थान पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। 


साठ साल से अधिक आयु के लोगों की यात्रा पर रोक 


रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि  रेगुलर ट्रेनों को पूरी तरह रद्द रखा जाएगा। स्टेशन के सभी पॉइंट्स पर थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य होगी। 60 साल से ज्यादा के लोगों की यात्रा पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा। रेलवे सोशल डिस्टेंसिंग की शर्त पर ही ट्रेनों का संचालन करेगा। इसके लिए स्टेशनों और ट्रेनों में जरुरी बदलाव करना शुरु कर दिया गया है। ऐसे में एक कोच में 50-60 सीट ही अलॉट की जाएंगी। मिडिल बर्थ का अलॉटमेंट नहीं किया जाएगा। ऐसे में ट्रेन के अंदर वेटिंग टिकट मान्य नहीं होगा। यात्रियों की निगरानी रहेगी।


मास्क लगाना अनिवार्य, नहीं लगाया तो यात्रा रद्द
रेल यात्रा के दौरान अगर यात्री स्टेशन और ट्रेन में मास्क नहीं लगता है। तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही उसकी यात्रा भी रद्द की जा सकती है। संदिग्ध को क्वारैंन्टाइन में भेजा जा सकता है।


कोरोना प्रभावित शहरों से थ्रू निकलेंगी ट्रेन
ट्रेनें चलेंगी तो ठहराव कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित शहरों (हॉट स्पॉट) पर नहीं होगा। ऑटो चैन पुलिंग सिस्टम को कोच के अंदर डिसकनेक्ट किया जाएगा ताकि ट्रेनों की बेवजह चैन पुलिंग नहीं हो।


Popular posts
मध्यप्रदेश में तपिश के दिन होंगे कम, क्याेंकि जून से मार्च तक हर माह हुई बारिश; वेस्टर्न डिस्टरबेंस से दिन ठंडे
Image
बीलवा फाटक के पास चाैपहिया गाड़ियों में बस गईं घुमंतुओं की बस्तियां, लॉकडाउन में इनके पास केवल जड़ी-बूटियां बचीं, जिनसे पेट नहीं भरता
पाकिस्तान सुपर लीग टाली गई; ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की घरेलू क्रिकेट चैम्पियनशिप रद्द, काउंटी टीम सरे के 6 खिलाड़ी सेल्फ आईसोलेशन में
अचानक लॉकडाउन हुआ तो फैक्ट्री मालिक ने निकाल दिया, रतनगढ़ से पैदल ही जयपुर पहुंचे...अब सरकार से अनुरोध है-हमें घर पहुंचवा दे