अचानक लॉकडाउन हुआ तो फैक्ट्री मालिक ने निकाल दिया, रतनगढ़ से पैदल ही जयपुर पहुंचे...अब सरकार से अनुरोध है-हमें घर पहुंचवा दे

 हर किसी को 14 अप्रैल का बेसब्री से इंतजार है। हर कोई घर जाना चाहता है। लेकिन काफी कुछ सरकार के फैसले पर तय करेगी कि लॉकडाउन में कितना छूट मिल सकती है। शेल्टर होम में रह रहे लोगों का कहना है कि गांव में फसल तैयार है। यही 15 दिन हैं कि हम फसल को बचा सकते हैं। अगर हम जल्द ही घर नहीं पहुंचे तो पूरे सालभर का दाना नसीब नहीं होगा। मजदूरों का कहना फैक्ट्रियों सहित बाकी काम तो बंद होने से मजदूरी तो नहीं मिलेगी लेकिन फसल समय पर नहीं काटी तो खाने के लाले पड़ जाएंगे। ऐसे ही कुछ मजदूरों का दर्द सामने लाया है भास्कर....।


बस ने बार्डर पर छोड़ा, रतनपुरा से 4 दिन में पैदल पहुंचे जयपुर
करौली के मोहनलाल और प्रधान अहमदाबाद की एक फैक्ट्री में काम करते थे। लॉकडाउन में सबकुछ बंद गया। गुजरात सीमा पर रतनपुरा के पास तो बस ने छोड़ दिया लेकिन आगे के लिए पैदल यात्रा के अलावा चारा नहीं था। फिर हम रतनपुरा से पैदल ही करौली के लिए चल पड़े। 4 दिन चलते चलते येन केन प्रकारेण जयपुर पहुंचे। 


गुड़गांव से पैदल ही चले...कपड़े-पैसे तक नहीं थे पास में 
बांसवाड़ा के महेश, शांतिलाल, गैंता, मोहन, केलाश, हीरालाल , दुर्गाराम ने बताया गुड़गांव में तेल कंपनी में काम करते थे। लॉकडाउन पर निकाल दिया। उनके पास कपड़े भी नहीं थे। पैदल जयपुर पहुंचे। इधर, एमपी राजगढ़ निवासी रामलाल ने बताया परिवार के साथ झुंझुनू में फसल कटाई को आए थे। संक्रमण पर लोगों ने निकाल दिया।


शहर के 8 शेल्टर होम में 650 मजदूर रह रहे हैं 
गुजरात हरियाणा, महाराष्ट्र की फैक्ट्रियों में मजदूरी करने गए यूपी, एमपी, राजस्थान के मजदूर कोरोना लॉक डाउन होने पर जहां थे वहीं फंस गए। फैक्ट्री मालिकों के दो-तीन महीने तक फैक्ट्रियां बंद कर जिया। मजदूर अपने घरों को निकल पड़े सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलते हुए वैजापुर होकर घरों को जा रहे थे तभी जिला प्रशासन ने अजमेर हाईवे पर मजदूरों को रोक लिया और। शेल्टर होम बनाकर खाने-पीने और रहने की व्यवस्था कर दी। 2 सप्ताह से चल रहे हैं 8 शेल्टर होम में 650 मजदूर रह रहे हैं।


Popular posts
मध्यप्रदेश में तपिश के दिन होंगे कम, क्याेंकि जून से मार्च तक हर माह हुई बारिश; वेस्टर्न डिस्टरबेंस से दिन ठंडे
Image
बीलवा फाटक के पास चाैपहिया गाड़ियों में बस गईं घुमंतुओं की बस्तियां, लॉकडाउन में इनके पास केवल जड़ी-बूटियां बचीं, जिनसे पेट नहीं भरता
गुलर की जगह स्पेशल ट्रेन, ना तो वेटिंग टिकट मान्य होगा ना ही चेन पुलिंग होगी, दिल्ली, मुंबई सहित 6 शहरों के लिए नहीं चलेंगी ट्रेनें
पाकिस्तान सुपर लीग टाली गई; ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की घरेलू क्रिकेट चैम्पियनशिप रद्द, काउंटी टीम सरे के 6 खिलाड़ी सेल्फ आईसोलेशन में