पाकिस्तान सुपर लीग टाली गई; ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की घरेलू क्रिकेट चैम्पियनशिप रद्द, काउंटी टीम सरे के 6 खिलाड़ी सेल्फ आईसोलेशन में

कोरोनावायरस का असर अब क्रिकेट पर भी पड़ने लगा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) टालने का फैसला किया। बोर्ड ने साफ किया है कि नए शेड्यूल के हिसाब से टूर्नामेंट दोबारा होगा। हालांकि, इसकी तारीख तय नहीं है। पीसीबी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उधर, ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट चैम्पियनशिप शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट को मंगलवार को बंद कर दिया गया। इस बीच, इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट भी इससे प्रभावित हुई है। सरे काउंटी के 6 खिलाड़ियों को गले में दर्द और बुखार के बाद सेल्फ आईसोलेशन में रहने को कहा गया है।


पीएसएल के दोनों सेमीफाइनल आज खेले जाने थे, जबकि फाइनल मुकाबला बुधवार को था। पिछले हफ्ते ही पीसीबी ने कराची में हो रहे पीएसल मुकाबले खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया था। वहीं, टूर्नामेंट को 4 दिन छोटा भी कर दिया गया था। लेकिन एक-एक विदेशी खिलाड़ियों के देश छोड़ने के बाद पीसीबी ने इसे टालने का फैसला किया। पीएसएल में इंग्लैंड के 6 खिलाड़ी अलग-अलग फ्रेंचाइजीस में थे। ये सभी अब देश लौट चुके हैं। जेसन रॉय सोमवार देर रात लंदन पहुंचे। रॉय के बारे में कहा गया है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें पीएसएल से लौटने को कहा था। 


सरे की परेशानी


सरे काउंटी के लिए पिछला सीजन बहुत अच्छा नहीं रहा था। इस सीजन की शुरुआत में कोरोनावायरस की परेशानी सामने आ गई। उसके 6 खिलाड़ियों को सेल्फ आईसोलेशन में भेज दिया गया है। इनके नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये सभी प्लेयर बुखार और गले में दर्द से पीड़ित थे। हालांकि, सैम करेन, बेन फोक्स, ओली पोप और जेसन रॉय टीम में लौट आए हैं। द ओवल में टीम का ट्रेनिंग सेशन चल रहा है।


न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट चैम्पियनशिप रद्द


घरेलू क्रिकेट चैम्पियनशिप रद्द करने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज को बीच में ही रद्द कर दिया था। इस सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। न्यूजीलैंड में भी कोरोनावायरस के कारण घरेलू क्रिकेट चैम्पियनशिप प्लंकेट शील्ड रद्द कर दी गई है। लीग में सबसे आगे चल रही टीम वेलिंग्टन फायरबर्ड्स को विजेता घोषित किया गया है। 


आयरलैंड का जिम्बाब्वे दौरा टला
आयरलैंड की टीम ने भी अपना जिम्बाब्वे दौरा फिलहाल के लिए टाल दिया है। दोनों देशों के बीच 2 अप्रैल से 3 टी-20 और इतने ही वनडे की सीरीज होनी थी। लेकिन, अब यह इसके लिए नई तारीख तय की जाएगी। जिम्बाब्वे क्रिकेट के कार्यकारी निदेशक ने गिवमोर मकोनी ने कहा कि इस हालात में क्रिकेट कराना मुश्किल है। 


Popular posts
अचानक लॉकडाउन हुआ तो फैक्ट्री मालिक ने निकाल दिया, रतनगढ़ से पैदल ही जयपुर पहुंचे...अब सरकार से अनुरोध है-हमें घर पहुंचवा दे
राजस्थान में104 नए रोगी मिले, दो की मौत भी हुई, सीएम बोले- अब मॉडिफाई लॉकडाउन होगा
गुलर की जगह स्पेशल ट्रेन, ना तो वेटिंग टिकट मान्य होगा ना ही चेन पुलिंग होगी, दिल्ली, मुंबई सहित 6 शहरों के लिए नहीं चलेंगी ट्रेनें
मध्यप्रदेश में तपिश के दिन होंगे कम, क्याेंकि जून से मार्च तक हर माह हुई बारिश; वेस्टर्न डिस्टरबेंस से दिन ठंडे
Image